दंत शिविर में 50 छात्र-छात्राओं के दांतों का किया ईलाज, दांतों की बीमारियों को लेकर किया गया जागरूक

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के जयापुर में अवादा फाउंडेशन के सहयोग से दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 50 छात्र-छात्राओं के दांतों का ईलाज किया गया। दंत रोग चिकित्सक ने छात्रों के दांतों की जांच की व देखभाल के बारे में जागरूक किया। 

varanasi news

अवादा फाउंडेशन की ओर से शनिवार को लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। दंत चिकित्सक डॉ. बी के प्रजापति ने बच्चों के दांतों की जांच की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को जागरूक भी किया। कहा कि बच्चे दांतों की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। इस कारण दांतों में कैविटी ज्यादा जमा हो जाती है। इससे दांतों में बैक्टीरिया का प्रभाव शुरू हो जाता है और दांतों में सड़न होने लगती है। इसलिए दांतों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 

varanasi news

संस्था के डायरेक्टर रितु पटवारी ने कहा कि प्राकृतिक दांत दोबारा नहीं उगेगा। दांत में खराबी आने पर उसको ठीक किया जा सकता है, इसलिए दांतों की देख भाल करना बेहद जरूरी है। हर विद्यार्थी या नागरिक साल में एक बार दांतों की जांच जरूर करवाएं। शिविर में मुख्य रूप से मैनेजर दीपक कुमार जेना,राहुल सिंह पटेल,राहुल पाण्डेय, सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

varanasi news
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story