मंडुवाडीह चौराहे के पास 43 दुकानें ध्वस्त, दुकानदारों का नुकसान, आरोप दरगाह के मुतल्लवी ने ले लिया मुआवजा
वाराणसी। मंडुवाडीह सड़क चौड़ीकरण के लिए 13 अगस्त को 43 दुकानें ध्वस्त करा दी गईं। इसमें दुकानदारों का लाखों का सामान बर्बाद हो गया, लेकिन मुआवजा दरगाह के मुतल्लवी को मिल गया। दुकानदारों ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है।
मण्डुआडीह चौराहे पास दरगाह शरीफ कुतुब तैय्यब बनारसी के जमीन पर पिछले कई वर्षों से 43 दुकान स्थापित थीं। इसका संचालन किराए पर दुकानदार करते थे। मंडुआडीह चौराहा रोड को चौड़ीकरण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पिछले माह 13 अगस्त को इन दुकानों को रोड चौड़ीकरण में ध्वस्त कर दिया गया।
दुकानदारों ने बताया कि दुकान एवं उसमे रखे सामान पूरी तरह से नष्ट हो गए। दरगाह के मुतवल्ली पूर्व में ही मुआवजा ले चुके हैं। दुकानदारों को आज तक फूटी कौड़ी नसीब नहीं हुई। इससे दुकानदार सड़क पर आ गए हैं। दुकानदारों से सीएम से गुहार लगाई है कि दरगाह मुतवल्ली से मध्यस्थता कराकर पीछे की जमीन पर दुकानों का निर्माण कराकर दिलाने में सहयोग प्रदान करें। इससे सभी दुकानदार भाई फिर से अपना जीवन सुचारू रूप से चला सकें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।