इंटरलाकिंग के चलते 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त, तीन दिन बदले मार्ग से चलेगी पंजाब मेल 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हाबड़ा से चलकर अमृतसर तक जाने वाली पंजाब मेल तीन दिन तक बदले हुए मार्ग से गंतव्य को जाएगी। आलमनगर-शाहजहांपुर रेल खंड के टोडरपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। इसकी वजह से ट्रेन का रूट परिवर्तित कर दिया गया है। 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार बनारस से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन इंटरलाकिंग कार्य की वजह से अस्त-व्यस्त रहेगा। 8,9 और 10 अप्रैल को डाउन गंगा सतलज एक्सप्रेस और अमृतसर-हाबड़ा पंजाब मेल बदले मार्ग से चलेंगी। 

8 अप्रैल को जम्मूतवी-हाबड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस मुरादाबाद मंडल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। वहीं 26 और 27 अप्रैल को मरुधर एक्सप्रेस दो दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग से नहीं चलेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story