पुलिस भर्ती परीक्षा को आएंगे 3.39 लाख अभ्यर्थी, भीड़ प्रबंधन की रणनीति में जुटा रेलवे, बनेगा हेल्प डेस्क  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए वाराणसी में 3.39 लाख अभ्यर्थियों के आने का अनुमान है। इसको लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। कैंट रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की रणनीति बनाई जा रही है। स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने मातहतों के साथ इसके बाबत चर्चा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सर्कुलेटिंग एरिया में हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए शिफ्टवाइज अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 24 घंटे कामर्शियल स्टाफ और आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्लेटफार्म पर अनावश्यक पार्सल न रखे जाएं। मालगोदाम रोड पर पार्सल घर के पास बैरिकेडिंग होगी ताकि वाहन सर्कुलेटिंग एरिया में न आने पाएं। अधिक से अधिक जनरल टिकट काउंटर संचालित किया जाए। 

कहा कि पुराने एफओबी पर आरपीएफ के जवानों की तैनाती की जाए। एफओबी के दोनों छोर पर आरपीएफ की मौजदगी रहेगी। आरपीएफ की ओर से भी तैयारी की जा रही है। लाउडहेलर समेत अन्य उपकरण दुरूस्त किए जा रहे हैं। अनावश्यक भीड़ को काबू करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story