संविधान ज्ञान प्रतियोगिता में 28 बच्चों को मिला सम्मान, बीटीएस और गुरु नानक खालसा कॉलेज में वितरित किए गए प्रमाण पत्र और उपहार
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर के बेसेंट थियोसोफिकल इंटर कॉलेज और गुरु नानक खालसा बालिका इंटर कॉलेज के 28 चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इन विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन कुछ दिनों पहले किया गया था।
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि बच्चों को हमारे संविधान की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराना आवश्यक है, ताकि वे बड़े होकर जनहित में लोगों को जागरूक कर सकें। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. इंदु पाण्डेय ने कहा कि यह प्रयास बच्चों को खेल-खेल में संविधान के बारे में जानकारी देने के लिए किया जा रहा है, जो उनके जीवनभर के लिए उपयोगी रहेगी।
गुरु नानक खालसा बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्या सुमेधा सिंह ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों की स्थापना के लिए संस्था का यह प्रयास प्रशंसनीय है। बेसेंट थियोसोफिकल इंटर कॉलेज की प्राचार्या अंजू राय ने कहा कि बच्चों को उनके अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक किया जाना आवश्यक है।
इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र और पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सुशील कुमार, दीपक, रश्मि सिंह, उन्नति सहाय, विनीता शुक्ल, डॉ. मृदुला राय, मृदुला नौटियाल, रीमा चौरसिया, बबिता पटेल, और शिवानी दास की विशेष भूमिका रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।