महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर कैंपस में 25 फीसदी सीटें खाली, सीधे होगा प्रवेश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अभी 25 फीसदी सीटें खाली हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन की तिथि बढ़ाने की बजाय खाली सीटों पर अब सीधे प्रवेश लेने का निर्णय लिया है। छात्र-छात्राओं को कैंपस में काउंटर पर जाकर गूगल फार्म भरना होगा। वहीं आनलाइन फीस के भुगतान के बाद प्रवेश ले सकेंगे। 

डा. विभूतिनारायण सिंह परिसर गंगापुर में यूजी-पीजी की 1800 सीटें हैं। मई से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। कालेज प्रशासन के अनुसार प्रवेश के लिए लगभग 1700 आवेदन आए थे। 500 के आसपास दाखिले भी हो गए। इसके बावजूद अभी यूजी-पीजी की 25 फीसदी सीटें खाली हैं। पहले तिथियां बढ़ाने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन वीसी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इस पर सहमति नहीं बन पाई। 

गंगापुर परिसर के प्रभारी डा. मनीष सिंह के अनुसार सीधे प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। गंगापुर परिसर की 60 फीसदी सीटें स्वयं और 40 फीसदी सीटें काशी विद्यापीठ की प्रतीक्षा सूची से भरने की व्यवस्था बनाई गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story