पूर्वांचल की 2328 किलोमीटर सड़कों की होगी मरम्मत, भरे जाएंगे गड्ढे

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बारिश के दौरान खराब हुईं पूर्वांचल के विभिन्न जिलों की सड़कों की मरम्मत का काम कराया जाएगा। एक अक्टूबर से काम शुरू होगा। 19 करोड़ की लागत से 2328 किलोमीटर सड़कों के गड्डए भरे जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। 

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार के अनुसार एक अक्टूबर से काम शुरू होगा। सबसे अधिक सड़कें जौनपुर जिले की हैं। यहां कुल 975 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया है। 8.5 करोड़ की लागत से इन सड़कों का पैचवर्क कराया जाएगा। 

इसी तरह बनारस की 450 किलोमीटर सड़कें 3.5 करोड़ से दुरूस्त होंगी। वहीं गाजीपुर की 552 किलोमीटर और चंदौली की 351 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत होगी। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन से निर्देश प्राप्त होने के बाद एक अक्टूबर से काम शुरू करा दिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story