BHU में 200 छात्रों को दो साल से नहीं मिली मार्कशीट, वीसी ऑफिस पहुंचे छात्र, लापरवाही का लगाया आरोप 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के 200 छात्र-छात्राओं को दो साल से मार्कशीट नहीं मिली है। पहले से चौथे सेमेस्टर तक के छात्रों को मार्कशीट न मिलने से भविष्य अधर में लटक गया है। दुर्व्यवस्था से परेशान छात्र वीसी कार्यालय पहुंचे। पत्रक सौंपकर लापरवाही का आरोप लगाया। 

छात्रों का कहना रहा कि यूजी-पीजी के छात्रों को अंकपत्र अभी तक नहीं मिला है, जबकि वे कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक मार्कशीट नहीं मिली है। इससे 200 नियमित छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। 

संकायों और विभागों में एक सेशनल परीक्षा होती है। इसके अंक विभाग और शिक्षकों की ओर से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को भेजे जाते हैं। कुछ त्रुटियां या फिर छात्र या शिक्षकों के अनुपस्थित होने के चलते मार्क्स देरी से भेजे गए, लेकिन अभी तक उन्हें चढ़ाया नहीं गया। छात्रों की फीस भी समय पर जमा नहीं हो पा रही है और न ही कोई एकेडमिक काम हो रहा है।

Share this story