अयोध्या की तर्ज पर पांच करोड़ की लागत से रोशन होंगे काशी के घाट, लगाए जाएंगे 200 स्मार्ट सोलर लाइट
नेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी एसके गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट सोलर लाइट लगाने के लिए नगर निगम को स्थान चिह्नित करने को कहा गया है। प्रयास यह होगा कि गंगा के किनारे के आठ किलोमीटर के तट पर ऐसे स्थान खोजे जाएं जो अंधेरे में हों। नए घाट आदि को ध्यान में रखकर स्थान तय किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि एक स्मार्ट सोलर लाइट लगभग ढाई लाख रुपये की आएगी। इस प्रकार करीब पांच करोड़ की लागत से इन्हें लगाया जाएगा। सोलर लाइटिंग फोटो इलेक्टिक वर्जन तकनीक पर आधारित होने से ऊर्जा की बचत, पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी है। यह वाटर प्रूफ और लंबी सेवा देने वाली हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।