मौसम हुआ साफ, फिर रफ्तार भरेंगी कोहरे के चलते निरस्त रहीं 20 ट्रेनें, यात्रियों को होगी सहूलियत 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दिसंबर व जनवरी में कोहरा व धुंध की वजह से ट्रेनों का परिचालन लड़खड़ा गया था। इससे ट्रेनें निरस्त हो गई थीं। फरवरी में मौसम साफ है। ऐसे में कोहरे के चलते निरस्त रहीं 20 ट्रेनें फिर से रफ्तार भऱेंगी। रेलवे बोर्ड के आदेश पर वाराणसी मंडल की 20 ट्रेनों को एक दिसंबर से 29 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। 


लिच्छवी एक्सप्रेस, बापूधाम, हरिहरनाथ एक्सप्रेस, गोरखपुर-वाराणसी सिटी, शहीद एक्सप्रेस आदि ट्रेनें फिर से पटरी पर उतरेंगी। इसके अलावा काशी विश्वनाथ समेत कई ऐसी ट्रेनें हैं, जो सप्ताह में 2 से 3 दिन निरस्त हैं। इनका भी नियमित संचालन शुरू होगा। रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल को निर्देशित किया है कि कोहरा के कारण निरस्त ट्रेनों को अब नियमित चलाया जाए। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोहरे के दौरान निरस्त ट्रेनों को एक मार्च से चलाया जाएगा। 


इन ट्रेनों का होगा नियमित संचालन 
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, छपरा-फरूखाबाद एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस, मऊ से द्विसाप्ताहिक चलने वाली मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, बनारस-देहरादून एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस भी अपने पुराने समय और तिथि पर संचालित होंगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story