IGNOU के 37वें दीक्षांत समारोह में 20 कैदियों को दी गई डिग्री, बनारस के 6 कैदी भी शामिल
इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी द्वारा यह समारोह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित महामना सभागार, मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा, कुलपति, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय एवं डॉ. उपेन्द्र नम त्रिपाठी, क्षेत्रीय निर्देशक इग्नू द्वारा माँ सरस्वती, मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
अपने उद्बोधन में प्रो. बिहारी लाल शर्मा जी ने कहा कि दूरस्थ शिक्षण पद्धति से देश के कोने-कोने तक गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा पहुँचाने में इग्नू ने अहम् भूमिका निभाई है। 2025 तक 50 प्रतिशत का उच्च शिक्षा का सकल पंजीकरण अनुपात प्राप्त करने की कल्पना भी इग्नू के बिना अधूरी है। अपने व्यापक नेटवर्क एवं सूचना तकनीकी का प्रयोग कर हर विद्यार्थी तक पहुँच सुनिश्चित कर, ज्ञानवान समाज के निर्माण की जिम्मेदारी को इग्नू ने बखूबी निभाया है।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ० उपेन्द्र नभ त्रिपाठी ने अपनी आख्या में बताया कि 37वें दीक्षान्त समारोह में देशभर में कुल तीन लाख आठ हजार छह सौ पाँच (3,08605) छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई जो इग्नू के बीते 17 सालों में सर्वाधिक है। इस बार इग्नू मुख्यालय 37वें दीक्षान्त समारोह में एक क्लिक से 3 लाख से अधिक डिग्रियां डिजी लॉकर में भी डाल दी गई जिसे छात्र लॉगन पासवर्ड के जरिये अपनी डिग्रिया प्राप्त कर सकेंगे।
क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी से कुल 3538 छात्र/छात्राएं शामिल है। जिसमें 20 जेल कैदी भी शामिल है। क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी पर 1782 परास्नातक, 1155 स्नातक, 478 डिप्लोमा और 123 सर्टिफिकेट के छात्र 37वें दीक्षान्त के लिए योग्य है। इस बार के दीक्षान्त समरोह में क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी के दो छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है जो क्षेत्रीय केन्द्र के लिए गौरव की बात है।
छात्रों की विशाल संख्या को देखते हुए क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी द्वारा मात्र स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, बैचलर, एमसीए एवं एमबीए छात्रों को ही दीक्षान्त समारोह में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी के सुदूर क्षेत्रों तक पहुँच बनाने के लिए अपने 37 अध्ययन केन्द्रों के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्वान्चल के 19 जनपदों में अपने सभी विद्यार्थियों की हर संभव सहायता हेतु सदैव तत्पर रहा है तथा सूचना एवं जनसंचार के सभी माध्यमों का उपयोग कर रहा है।
इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ० संजय कुमार एवं डॉ श्रवण कुमार पाण्डेय ने दीक्षांत कार्यक्रम के उपाधि वितरण का प्रबन्धन का संचालन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी के सभी कर्मचारियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के अकादमिक एवं छात्रों सहित लगभग 250 लोगों ने प्रतिभाग किया। अन्त में राष्ट्रगान के पश्चात् समारोह के समापन की घोषणा की गई।
बता दें कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी ने अपने पूर्व छात्रों से जुड़ने के लिए (Alumni Registration) पूर्व छात्र पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा भी क्षेत्रीय केन्द्र की वेबसाईट पर शुरू की है. जिसमें अभी तक लगभग 800 छात्रों द्वारा अपना ब्यौरा दर्ज कर चुके है। गत वर्ष वाराणसी क्षेत्रीय केन्द्र ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्वच्छता अभियान, एक विद्यार्थी एक वृक्ष, हर घर तिरंगा, पर्यायवरण जागरूकता अभियान, उन्नत भारत अभियान में सक्रिय सहभागिता की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।