आईआईटी (बीएचयू) के 1984 बैच ने संस्थान को दान किए ₹3.5 लाख से अधिक के संगीत उपकरण
1984 बैच के प्रमुख सदस्य टीएस रमेश ने IIT (BHU) परिसर का दौरा किया और बताया कि यह दान उन 17 बैचमेट्स की याद में किया गया है, जो अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस दान का उद्देश्य उनके योगदान को सम्मानित करना है और इसके माध्यम से संस्थान में छात्रों में संगीत की प्रतिभा को पोषित किया जाएगा, रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा और सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
रमेश का स्वागत प्रोफेसर राजेश कुमार (डीन, स्टूडेंट अफेयर्स) और प्रोफेसर अखिलेंद्र प्रताप सिंह (सांस्कृतिक परिषद के काउंसलर) ने स्टूडेंट्स जिमखाना में किया। इस अवसर पर रमेश को 1984 बैच के उदार योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा भारतीय और पश्चिमी संगीत का संगम प्रस्तुत किया गया।
आईआईटी (BHU) के निदेशक, प्रोफेसर अमित पात्रा ने 1984 बैच के इस महान योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के दान छात्रों के लिए एक समृद्ध शैक्षिक और रचनात्मक वातावरण बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह दान न केवल पूर्व छात्रों के IIT (BHU) से संबंध को मजबूत करता है, बल्कि वर्तमान और भविष्य पीढ़ी के छात्रों को अपनी रचनात्मक संभावनाओं की खोज करने के लिए प्रेरित भी करता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।