बीएचयू में स्नातक की 1900 सीटें खाली, दो चरणों का सीट अलाटमेंट पूरा  

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में दो चरणों का सीट अलॉटमेंट पूरा होने के बाद स्नातक की 1900 सीटें खाली हैं। ऐसे में तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तीसरे चरण के लिए अभ्यर्थियों को अलाटमेंट लेटर भेजा गया है। 30 अगस्त की रात तक अभ्यर्थी अलाटमेंट के आधार पर फीस जमा कर संबंधित विषय में प्रवेश ले सकेंगे। 

बीएचयू में स्नातक की नौ हजार से अधिक सीटें हैं। इन सीटों पर दाखिला हो रहा है। पहले चरण में 5000 सीटों पर आवंटन के बाद दूसरे चरण में बचे 4000 सीटों के लिए अलाटमेंट लेटर अभ्यर्थियों को भेजा गया था। इसमें करीब 2100 ने ही फीस जमा की। इस तरह 1900 सीटें खाली रह गईं। अब इस पर तीसरे चरण में दाखिला होना है। 

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को मंगलवार की शाम से अलाटमेंट लेटर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सीट का एलोकेशन समर्थ डैशबोर्ड पर लाइव किया गया है। अभ्यर्थियों को 30 अगस्त की रात 11.59 बजे तक आनलाइन फीस जमा करने को कहा गया है। 

समय से फीस जमा न करने वाले अभ्यर्थियों का सीट अलाटमेंट निरस्त हो जाएगा। अंतिम समय में दबाव से बचने के लिए समय से फीस का भुगतान करें। वरीयता/कोटा अपग्रेडेशन मामले में अभ्यर्थियों को भुगतान विकल्प का उपयोग करना होगा। समर्थ डैशबोर्ड से कोई भी जानकारी ली जा सकेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story