‘काशी जोन में 18 ईनामी बदमाश’ अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु की समीक्षा बैठक, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

 ‘काशी जोन में 18 ईनामी बदमाश’ अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु की समीक्षा बैठक, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शनिवार को डीसीपी काशी जोन की ओर से पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान डीसीपी काशी जोन ने ईनामी अपराधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि काशी जोन में 18 ईनामी अपराधी हैं। इन पर अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए इसका डोजियर बनाकर सभी की गिरफ़्तारी कराई जाय।

डीसीपी ने कहा कि इनके अपराधों पर नियंत्रण के लिए इन्हें आर्थिक चोट पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए इनके अपराधों द्वारा अर्जित संपत्ति की जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही हो। डीसीपी ने काशी जोन के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में जमानत पर बाहर चल रहे अपराधियों पर नजर रखी जाय। इसके साथ ही माफिया और उन्हें सहयोग करने वालों के लिट्स बनाकर उन पर उचित कार्यवाही करें। कहा कि शादी विवाह के अवसर पर रात में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसे रोकने के लिए पुलिसकर्मी रात में क्षेत्र में प्रभावी गश्त करें। 

डीसीपी ने कहा कि कार्ययोजना बनाकर ट्रैफिक की भी समस्या को कम करें। थाना प्रभारी जमीन वगैरह के विवाद में भूमि रजिस्टर को अपडेट करा लें और पर्याप्त निरोधाताम्क कार्यवाही करते हुए पाबन्द कराना सुनिश्चित करें। 

dcp kashi zoen

डीसीपी ने कहा कि चेन स्नैचरों की पांच वर्षीय सूची तैयार कर इनके विरुद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर की कार्यवाही या हिस्ट्रीशीट खोलने की व गैंग पंजीककरण की कार्यवाही करें। गोकशी व गो तस्कर की सूची बनाकर कार्यवाही हो। सफेद पोश अपराधियों, आर्थिक अपराधियों, धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही के निर्देश दिए गए एवं अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।

इस दौरान ममता रानी चौधरी एडीसीपी महिला एवं अपराध, एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय, एसीपी कोतवाली अमित कुमार पाण्डेय, एसीपी चेतगंज राजकुमार सिंह सभी थानेदार, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story