भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 प्रशिक्षु अधिकारियों ने बाबा काशी विश्वनाथ का किया दर्शन, जानी धार्मिक प्रबंधन की बारीकियां

वाराणसी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के तीसरे बैच ने रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इस यात्रा में उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल, असम और केंद्रशासित प्रदेशों सहित विभिन्न कैडर के कुल 17 महिला एवं पुरुष अधिकारी शामिल थे।
दर्शन के उपरांत मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण और डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण ने इन प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त परिचर्चा की। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने धाम के धार्मिक प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां साझा कीं और अधिकारियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने इन युवा अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भगवान विश्वनाथ की कृपा से ये सभी अपने करियर में सफलता प्राप्त करें और देश की सेवा में समर्पित रहें।