बरेका में सेवानिवृत्त हुए 16 कर्मचारी, दी गई भावभीनी विदाई
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना के भंडार विभाग के अधिकारी सहायक सामग्री प्रबंधक, डिपो II मान सिंह सहित कुल 16 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। बरेका स्थित कीर्ति कक्ष में उनके विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह ने मेडल एवं फोल्डर भेंट कर ससम्मान भावभीनी विदाई दी। साथ ही उन्हें संचित धन को उचित तरीके से उपयोग करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने समस्त सेवानिवृत्त कर्मियों को स्वरस्थ रहने एवं समय का सदुपयोग करने हेतु भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
लेखा एवं कार्मिक विभाग के सहयोग से सेवानिवृत्ति कर्मियों को एकमुश्त भुगतान किया गया है। बरेका परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ोदा के प्रबंधक ने सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके संचित धन को उचित तरिके से निवेश करने के लिए विस्तारपूर्वक बताया। सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को अपनी ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किए।
कार्यक्रम में कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव के साथ अन्य सदस्यगण अमित कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, मनीष कुमार सिंह एवं अमित कुमार उपस्थित रहे। कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित विदाई समारोह का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय राजकुमार गुप्ता ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।