BHU के सर्जरी विभाग में इंडियन हार्निया सोसाइटी के तत्वाधान में 15 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का सर्जरी विभाग में इंडियन हार्निया सोसाइटी के तत्वाधान में आई. एच. एस. कॉन सम्मेलन 2023 का 15 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन दिनांक 25 से 26 अगस्त तक बीएचयू के पदमश्री के. एन. उडुपा सभागार में किया जाएगा।

vv

इस सम्मेलन में देश के विख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन प्रमुखतः दिल्ली से डॉ. महेश मिश्रा, डॉ. पवनिंदर लाल, डॉ. विरिंदर बंसल, डॉ. आसुरी कृष्णा, डॉ. विवेक बिन्दल, जयपुर से डॉ. राजेश भोजवानी, चेन्नई से डॉ. प्यूष पटवा के साथ 450 से अधिक सर्जन सहित देश के विभिन्न मेडिकल कालेजों के रेजिडेंट डाक्टर भी शामिल होंगे।

g

सम्मेलन के पूर्व बीएचयू के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सम्मेलन की आयोजक समिति के अध्यक्ष डॉ. सीमा खन्ना ने बताया कि सम्मेलन में 30 से अधिक मरीजों का आपरेशन देश के सुप्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन करेंगे जिसके लिए मरीजों को न तो कहीं बाहर जाना पड़ेगा और न ही कोई अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। सम्मेलन में हर्निया बिमारी से संबंधीत विभिन्न आपरेशन देश के अग्रणी सर्जन करेंगे तथा उसका सजीव प्रसारण बीएचयू के उडूपा सभागार में किया जाएगा।

vb

प्रमुखतः साधारण व असाधारण हर्निया जैसे कि पेट के भिन्न प्रकार के जटिल हर्निया हायेटस - डायगमेटिक व बच्चों में अनुवासिक हर्निया इत्यादि का आपरेशन दूरबीन विधि व ओपेन सर्जरी आधुनिक तकनिक विधि से किये जायेंगे। डॉ. खन्ना ने बताया की सम्मेलन में सूक्ष्म छिद्र पद्धति (की होल सर्जरी) व आपेन सर्जरी से हॉर्निया के आपरेशन किये जायेंगे। जिससे जल्दी सुधार तथा सामान्य आपरेशन की तुलना में बहुत ही कम दर्द होता है।

सम्मेलन के सचिव डॉ. मुमताज अंसारी ने बताया कि सम्मेलन में देश भर से आये 75 से अधिक शोध पत्र भी प्रस्तुत किये जायेंगे। जिनसे हार्निया व मिनिमल एक्सेस सर्जरी के क्षेत्र में नई तकनीकियों की जानकारी मिलेगी।

सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 25 अगस्त को शाम 5.30 बजे होगा। जिसमे मुख्य अतिथि चिकित्सा विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक तथा वर्तमान में कुलगुरू एवं सुप्रसिद्ध सर्जन प्रो. वि.के. शुक्ला तथा सम्मानित अतिथि चिकित्सा विज्ञान संस्थान, आई. एम. एस. बी.एच.यू. निदेशक प्रो. एस. के. सिंह शामिल होंगे ।

Share this story