BHU के स्वतंत्रता भवन में सालिड स्टेट आयनिक्स पर पन्द्रहवी कान्फ्रेन्स का किया गया उद्घाटन

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सालिड स्टेट आयनिक्स पर पन्द्रहवी कान्फ्रेन्स का उद्घाटन विज्ञान संस्थान के महामना हाल में किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलगुरु, प्रो. वी. के. शुक्ला एवं गेस्ट ऑफ आनर आईआईटी दिल्ली के प्रो. एस. बसु थे।

MN

कान्फ्रेन्स के उद्घाटन सत्र के दौरान सम्मेलन के संयोजक प्रो. राजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस त्रिदिवसीय कान्फ्रेन्स में देश-विदेश के 150 प्रतिभागी भाग ले रहे है। मुख्य अतिथि कुलगुरु, प्रो. वी. के. शुक्ला ने कहा कि इस कान्फ्रेन्स की थीम ‘‘उर्जा‘‘ पर आधारित होने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। आज जीवाश्म ईधनों की जगह नवीनीकृत उर्जा स्रोतों का महत्व अधिक है। उन्होंने प्रतिभागी वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि उन्हें मिलकर उर्जा जरुरतों को पूरा करने हेतु वैकल्पिक उर्जा स्रोतों पर शोध करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रो. एस. बसु ने सालिड स्टेट आक्साइड फ्यूल सेल के बारे में विस्तार से बताया।

अन्य सत्रों में आईआईटी दिल्ली के प्रो. भानु नन्दन ने बताया कि किस तरह पहनने योग्य कपड़ों को रिचार्जेबुल बैटरी की तरह बनाया जा सकता है। आई. आई. एस. सी. बंगलौर के प्रो. प्रवीर बरपन्दा ने बताया कि लिथियम सल्फर बैटरीज की सहायता से इलेक्ट्रिक वेहिकल्स की क्षमता को लगभग तीन गुना किया जा सकता है तथा एक बार बैटरी को चार्ज करने पर यह 1000 कि.मी. से अधिक की दूरी तय कर सकती है। यूके के प्रो. आर.सी.टी. स्लेड ने अपनी प्रयोगशाला में विकसित लिथियम सल्फर बैटरी के बारे में विस्तार से बताया। विभिन्न सत्रों में लगभग 50 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर प्रो. संजय कुमार, विज्ञान संस्थान के डीन प्रो. एस.एम. सिंह आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story