महाकुंभ से पहले परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 150 नई बसें, वाराणसी-प्रयागराज रूट पर होगा संचालन
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम महाकुंभ की तैयारी में जुट गया है। महाकुंभ से पहले परिवहन निगम के बेड़े में 150 नई बसें शामिल होंगी। डीजल संचालित बसें वाराणसी-प्रयागराज रूट पर चलाई जाएंगी।
महाकुंभ को देखते हुए परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र के बेड़े में 150 नई डीजल बसों को शामिल किया गया है। मुख्यालय स्तर से इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये बसें वाराणसी-प्रयागराज रूट पर चलाई जाएंगी।
रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश भर में नई बसें खरीदी जा रही हैं। सभी नई बसों को महाकुंभ के दौरान चलाया जाएगा। ताकि स्नानार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।