वाराणसी में बनेंगे 15 बारात घर, पावर ग्रिड देगा बजट
Aug 29, 2024, 12:04 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। जिले में 15 नए बारात घरों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 14 छोटे और 1 बड़ा बारात घर बनाया जाएगा। इसके लिए पारव ग्रिड से बजट लिया जाएगा। जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देशन में सीडीओ और परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
काशी विद्यापीठ और आराजी लाइन ब्लाक में बारात घर का निर्माण कराया जाएगा। एक साल में निर्माण पूरा करने की योजना है। बारात घर के निर्माण से लोगों को सहूलियत होगी। बारात घर में गांव व मोहल्ले के लोग सार्वजनिक आयोजन कर सकेंगे।

