भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती समारोह का आयोजन
वाराणसी। 31 अक्टूबर मंगलवार को सरदार वल्लभभाई स्मारक अतिथि निवास अंधरापुल वाराणसी में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रदेव सिंह व विशिष्ट अतिथि अनुराग सिंह उपस्थित रहें।
भाजपा के काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने अपने उद्बोधन में सरदार पटेल के संघर्षों का विस्तृत वर्णन किया। साथ ही साथ अनुराग सिंह विधायक चुनार उ.प्र. ने लौह पुरूष के व्यक्तित्व व कृतित्व को संक्षेप में वर्णन करते हुए बताया कि ऐसे प्रोग्राम पटेल समाज के लिए बहुत ही सम्मानजनक है। समाज को आगे बढ़ने में ताकत मिलती है।
उन्होंने बताया कि यदि सरदार नहीं होते तो आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4 से 5 वीजा की जरूरत पड़ती। लेकिन सरदार पटेल में वार्ता करने का ऐसा एक ज्ञान का जाल था, जिससे जन मानस उन्हें सरदार मानते थे। प्रोग्राम के दौरान पटेल समाज के विभिन्न पदाधिकारी, भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।