काशी में धूमधाम से निकाली गई बनकटी हनुमान प्रभात फेरी यात्रा, 12 फीट ऊंचे श्री राम की मूर्ति और हनुमान का रूप धारण युवक रहे आकर्षण का केंद्र

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मंगलवार को बड़े ही धूमधाम के साथ बनकटी हनुमान प्रभात फेरी यात्रा निकाला गया। पिछले कई वर्षों से चली आ रही परंपरा का खोजवा के स्थानीय लोगों ने इस परंपरा का निर्माण किया। बैंड बाजे के साथ यह शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। इस शोभा यात्रा में दर्जनों की संख्या में लाग शोभायात्रा की शोभा बढ़ाया।
Vns
 लाग में भगवान हनुमान का रूप धारण युवक आकर्षण के केंद्र है। वही बनकटी हनुमान प्रभात फेरी यात्रा में लगभग 12 फीट का प्रभु श्रीराम की मूर्ति लोगो को आकर्षित किया। शोभायात्रा जिधर से से गुजरी प्रभु श्री राम की आकर्षित प्रतिमा को। देख लोग जय श्री राम का जय घोष से क्षेत्र गूंजायमान करते रहे। 
Vns
इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से सिर्फ बनकटिया हनुमान प्रभात फेरी के अध्यक्ष लखन केसरी, कोषाध्यक्ष विद्यानंद पटवा, रामबाबू केसरी, सुरेंद्र मोर, विवेक केसरी, रवि सोनकर, दिलीप मौर्य, पवन सोनकर, कुलदीप सोनकर तथा मीडिया प्रभारी शेखर सिंह और कमेटी के भक्त उपस्थित रहे।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story