नगर निगम में मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, मेयर के साथ पार्षदों व अफसर-कर्मियों ने स्वस्थ रहने को किया योग 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर निगम, वाराणसी के प्रांगण में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:00 बजे हुआ, जो एक घंटे तक चला। योगाभ्यास का संचालन प्रशिक्षकों अशोक मिश्र, उषा मिश्रा एवं कुशला जायसवाल द्वारा किया गया। प्रशिक्षकों ने मंच से उपस्थित सभी को विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास कराया, जिससे मानसिक शांति और शारीरिक स्फूर्ति का अनुभव हुआ।

नले

इस अवसर पर महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, वरिष्ठ पार्षदगण, अधिकारीगण, कर्मचारी तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने योगाभ्यास किया। महापौर ने कहा, “योग भारत की हजारों वर्षों पुरानी परंपरा है जिसे भुला दिया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली है। आज पूरी दुनिया योग कर रही है। सभी को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा योग जरूर करना चाहिए।”

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि “योग मानसिक और शारीरिक मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह न केवल शरीर को रोगों से बचाता है, बल्कि जीवन में ऊर्जा और उत्साह भी भरता है।” इस योग दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व उपसभापति सुरेश कुमार चौरसिया, पार्षदगण सुरेश पटेल, श्याम आसरे मौर्य, संदीप रघुवंशी, सिन्धू सोनकर, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश यादव, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, सुभाष सिंह, मुख्य नगर लेखा परीक्षक संजय प्रताप सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्णचन्द्र, सहायक नगर आयुक्त मृत्युंजय नारायण मिश्र, जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Share this story