वाराणसी में बूथ अध्यक्षों का स्नेह मिलन, 70 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले 116 बूथ अध्यक्ष होंगे सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में बूथ अध्यक्षों के लिए स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 14 दिसंबर रविवार को 3 बजे से केंटोमेंट स्थित होटल डी-पेरिस में किया जाएगा। इसमें 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ अध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा। 

कार्यक्रम में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा दक्षिणी, उत्तरी, कैंट, रोहनिया और सेवापुरी के कुल 1913 बूथों के बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे। इनके साथ ही शक्ति केंद्र प्रमुख, सभी जनप्रतिनिधि एवं पार्षद भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। भाजपा संगठन द्वारा इसे एक बड़े संगठनात्मक आयोजन के रूप में तैयार किया गया है।

123

लोकसभा चुनाव 2024 में जिन बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, ऐसे 116 बूथ अध्यक्षों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि अधिक मतदान लोकतंत्र की मजबूती के साथ-साथ बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की मेहनत और जागरूकता का परिणाम है, इसलिए ऐसे बूथ अध्यक्षों को सम्मानित कर अन्य कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित किया जाएगा। स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल तथा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार की सायंकाल केंटोमेंट क्षेत्र स्थित होटल डी-पेरिस में व्यवस्था टोली की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्वनी त्यागी ने कहा कि कार्यक्रम में अपेक्षित श्रेणी की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि बेहतर संचालन के लिए पूरे कार्यक्रम को 22 विभागों में विभाजित किया गया है। इनमें रजिस्ट्रेशन, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा, मीडिया प्रबंधन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं शामिल हैं।

बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने की, जबकि संचालन महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश ने किया। बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में पूर्व विधायक जगदीश पटेल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी धर्मेंद्र राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this story