वाराणसी में अब तक डेंगू के 115 मरीज मिले, बरतें सावधानी

dengue
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में डेंगू का प्रकोप जारी है। अब तक 115 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं गुरुवार को भी दो महिलाओं समेत तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 455 घरों में लार्वा की जांच की गई। इस दौरान तीन घरों में डेंगू का लार्वा मिला। इसल पर गृहस्वामियों को नोटिस दी गई। 

जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि सलारपुर में 24 वर्षीय युवती, अवलेशपुर में 51 वर्षीय महिला, कादीपुर में 32 वर्षीय युवक की डेंगू जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में अब तक कुल 115 मरीज मिल चुके हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story