सांसद रोजगार मेला में 1107 बेरोजगारों को मिली नौकरी, ऑफर लेटर पाकर खिले चेहरे

rojgar
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। आईआईटी करौंदी परिसर में मंगलवार को सांसद रोजगार मेला का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 10 हजार से अधिक युवक- युवतियों को ऑफर लेटर देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। ऑफर लेटर पाने के बाद बेरोजगार युवक-युवतियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बताते चलें कि सांसद रोजगार मेला जिले में गत 09 एवं 12 दिसंबर को आयोजित किया गया।

सांसद रोजगार मेला में कुल 318 कंपनियों के साथ ही कुल 20587 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से कुल 11707 लाभार्थी सेवायोजित हुए। रोजगार मेले में सर्वाधिक रोजगार देने वाली कंपनी सनराइज प्लेसमेंट सर्विसेज प्र. लि. नोएडा (427) रही। रोजगार मेला में सर्वाधिक पैकेज देने वाली कंपनी का क्वेस कॉर्प लिo (360000 per annum), नेटैप्स बंगलौर (300000 per annum) रही। रोजगार मेला में सर्वाधिक सेलरी पाने वाले अभ्यर्थी अभय कुमार उपाध्याय टीम लीडर के पद पर (360000 per annum) तथा ध्रुव दुबे HR के पद पर (300000 per annum) रहे।

rojgar
सांसद रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के सदस्य अनिल अग्रवाल ने प्रतिभाग कर रहे युवक युवतियों सहित उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे हिंदुस्तान की तस्वीर बदल रही है। उसमें उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण अग्रणी भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो काशी के सांसद भी हैं उनके नेतृत्व में भारत विकास के एक बहुत बड़ी यात्रा पर है और उसके अब धीरे-धीरे परिणाम भी देखने लगे हैं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का बागडोर संभाली थी, तो देश में एक निराशा का माहौल रहा और देश की अर्थव्यवस्था विश्व में दसवें नंबर की रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से आज भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था है। जो जल्दी ही विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।

rojgar
राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में, पूरे हिंदुस्तान में अलग-अलग इन्वेस्टर्स समिट होते हैं और बहुत बड़ी संख्या में विदेशी इन्वेस्टर्स भारत में आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश में उनका बहुत बड़ा रूख है। वे यहां अपनी फैक्ट्री उद्योग लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। आज भारी संख्या में कंपनियों के पास रोजगार हैं। ऐसा नहीं है कि पहले नहीं रहा, किंतु कंपनियों की अपेक्षानुसार बच्चे नहीं मिलते थे और बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार काम नहीं मिलता था। लेकिन इस गैफ को सरकार ने बच्चों का स्किल डेवलपमेंट कर पाटा और वर्तमान समय में कंपनियों की अपेक्षानुसार भारी संख्या में बच्चे मिल रहे हैं और बच्चों को उनकी अपेक्षानुसार रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। 

rojgar
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि आज निरंतर जिस प्रकार से भारत प्रगति कर रहा है। नई-नई जॉब आ रहे हैं। यह शुरुआत है, अंत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आज सेलेक्शन नहीं हुआ है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। कंपनियों से बात करके, इससे भी बड़ा रोजगार मेला का आयोजन कर उनके स्किल के अनुसार उन्हें भी सेवायोजित कराए जाने का प्रयास होगा।

rojgar
जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिन लोगों का आज इस संसद रोजगार मेला में सेलेक्शन नहीं हुआ है। उसका फीडबैक लेकर उनके स्किल के अनुसार उन्हें भी रोजगार दिलाए जाने का कार्य किया जाएगा।

सांसद रोजगार मेला में एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, विभिन्न कंपनियों सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story