ग्राम चौपाल लगाकर एक साल में 11000 शिकायतों का हुआ समाधान, उपमुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन
वाराणसी। ग्राम चौपाल आयोजन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को कमिश्नरी कार्यालय सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने पत्रकारों से बातचीत किया। इस दौरान उन्होंने एक वर्ष में गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों के समस्याओं के समाधान के बारे में बताया।
पूनम मौर्या ने बताया कि एक वर्ष में प्राप्त 11635 शिकायतों में से 11000 शिकायतों का निस्तारण किया गया। बताया कि ग्राम चौपाल का परिणाम अत्यंत सकारात्मक रहा। ग्रामीण लोगों को अपनी समस्या का समाधान गांव में ही मौजूद रहकर कराए जाने का मौका मिला।
बता दें कि ग्राम चौपाल की शुरुआत एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया था। जिसका उद्देश्य था कि ग्रामीणों की समस्याएं गांव में ही सुलझाई जाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।