IIT BHU के 11 पूर्व छात्रों ने UPSC में हासिल की सफलता, पहले भी हो चुके हैं कामयाब 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी-बीएचयू के 11 पूर् छात्र-छात्राएं यूपीएससी 2023 की परीक्षा में सफल हुए हैं। इससे पूर्व 2022 में 10 और 2021 में पांच छात्रों का सेलेक्शन सिविल सर्विसेज में हुआ था। इस बार भी 11 पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपना स्थान बनाया है। 

2023 में यूपीएससी परीक्षा में कामयाबी हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में बनारस की अरफा उस्मानी सबसे आगे हैं। उन्होंने 111वीं रैंक हासिल की है। मेकेनिकल 2017 के छात्र रहे सिद्धार्थ ने 118वीं, 2022 बैच के आयुष श्रीवास्तव ने 327, 2020 बैच के माइनिंग इंजीनियरिंग के निर्देश गंगवार ने 360, 2016 बैच के अभिजीत पांडेय ने 451वीं रैंक हासिल की है। 

वहीं सिविल इंजीनियरिंग के 2016 बैच के हर्षवर्धन पांडेय ने 489, 2022 बैच के आदित्य केसरी ने 503, मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के 2019 बैच के योगेंद्र मीना ने 647, माइनिंग के 2020 बैच के शुभम महतो ने 857, सिरैमिक 2017 बैच के रितू मीना ने 930 और केमिकल इंजीनियरिंग 2018 बैच के विजय प्रताप सिंह 960वीं रैंक पाई है।

Share this story