10th international yoga day : महामना की बगिया में लगी योग की पाठशाला, हजारों लोगों ने एक साथ किया योगाभ्यास 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित मालवीय भवन प्रांगण में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की अगुवाई में हजारों लोगों ने एक साथ योगासन किया। वीसी ने लोगों को योग दिवस की शुभकामना दी। साथ ही योग के फायदे भी बताए। 

vns

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की प्रातः साढ़े छह बजे से शुरुआत हुई। कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो. राजाराम शुक्ला समेत विभिन्न संस्थानों के निदेशक, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने योग शिविर में भाग लिया। योग प्रशिक्षक डॉ. योगेश कुमार भट्ट के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी व कर्मचारियों के योगाभ्यास किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। 

vns

योग दिवस के अवसर पर मुख्य परिसर से लेकर बरकछा स्थित दक्षिणी परिसर में भी योग सत्र आयोजित किए गए। विभिन्न संस्थानों, केन्द्रों, विभागों, छात्रावासों, तथा क्रीड़ा परिषद् आदि में विविध गतिविधियां आयोजित की गईं जिनमें हज़ारों प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय है “स्वयं व समाज के लिए योग - Yoga for self and society.” रहा। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय योग को आमजन तक पंहुचाने तथा इसे दैनिक जीवन का भाग बनाने हेतु समाज में जागरूकता जाने के लिए अनुकरणीय योगदान देता आया है। मालवीय भवन स्थित योग साधना केन्द्र में योग कक्षाओं के अनेक बैच चलाए जाते हैं जिनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं आमजन शामिल होते हैं। इसके अतिरिक्त केन्द्र ने योग के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए 15 दिन की ओरियंटेशन कार्यशाला भी आरंभ की। इसके माध्यम से प्रतिभागी योग के पूर्ण कोर्स में शामिल होने के लिए स्वयं को मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार कर सकते हैं। यह कार्यशाला निशुल्क चलाई जाती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story