10th international yoga day : काशी विद्यापीठ में ट्रांस योग कार्यक्रम, ट्रांसजेंडर ने योग कर लोगों को किया प्रेरित

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व पीठिका के रूप में ट्रांसजेंडर सेल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से शुक्रवार को ट्रांस योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 50 से अधिक ट्रांसजेंडर शामिल हुईं। उन्होंने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजाराम शास्त्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने योग के महत्व पर चर्चा की। 

vns
उन्होंने कहा कि योग हमें मानवीय करूणा तथा स्नेह से पूरित करता है। योग हमारे जीवन और समाज को मानवीयता का पाठ पढ़ाता है। योग से हम करुणा और प्रेम के भाव से बंधते हैं और सही दिशा में अनुशासित होते हैं। ट्रांसजेंडर सेल के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कुलपति प्रो. त्यागी ने ट्रांस समूह को समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का आहवान किया। उन्होंने ट्रांस व्यक्तियों के साथ शिक्षा क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में ट्रांसजेंडर सेल के दायित्व पर भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कहा कि योग वह बिंदु है, जहां से ट्रांस अस्मिता का विस्तार संभव है और योग की विस्तृत परिधि में समस्त मानवता का विश्राम संभव है। योग और शिक्षा का मनुष्य के जीवन में महत्त्वपूर्ण स्थान है। साथ ही कुलपति ने समस्त ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों को योग शपथ भी दिलाई। 

vns

योगाभ्यास काशी विद्यापीठ के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यापक डा. सुनील यादव एवं छात्रों द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने योग प्रोटोकॉल में निर्धारित वार्म अप, स्ट्रेचिंग, प्रमुख आसनों में ताड़ासन, अर्ध चक्रासन, ध्यान एवं शांति पाठ का अभ्यास करवाया। स्वागत ट्रांसजेंडर सेल के समन्वयक प्रो. संजय, संचालन प्रो. अनुराग कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. वन्दना सिन्हा ने किया। 

vns

इस अवसर पर काशी विद्यापीठ की कुलानुशासक, प्रो. अमिता सिंह, उप कुलसचिव हरीशचन्द, समाज कार्य संकाय अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो.महेन्द्र मोहन वर्मा, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. के.के. सिंह, मदन मोहन  मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह, सम्पत्ति अधिकारी सूर्यनाथ सिंह, एशियन ब्रिज इंडिया के अध्यक्ष मो. मूसा आज़मी, कुलपति के निजी सहायक प्रमोद कुमार, डॉ. रमेश कुशवाहा, नवीन कुमार, रंजन कुमार, ट्रांस समूह के शहनाज गुरु, रेशमा, आरोही, सलमा, कोमल, विक्की, विशाखा, नितिन, रागिनी, विभू, निखिन, आदित्य आदि के साथ ट्रांसजेंडर सेल के सदस्य विजेता, नीति, शालिनी, राम प्रकाश व शोधार्थी मोनिका, जितेन्द्र सहित समाज कार्य विभाग के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story