10th International Yoga Day : बाबतपुर एयरपोर्ट पर विधायक संग लोगों ने किया योग, स्वस्थ रहने का दिया संदेश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के ग्राउंड में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन स्वस्थ्य रहेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत के तहत योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों, प्रशासनिक अधिकारी सहित ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि योग एक संपूर्ण विद्या है। यह शारीरिक व मानसिक रूप से एकजुट करता है। योग सम्पूर्ण मानव के हित में है। हम स्वस्थ्य एवम निरोगी रहे। इसलिए हमें अपने दैनिक जीवन में जिम्मेदारी से योग करना चाहिए।

इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, CISF कमांडेंट अजय कुमार, उपजिलाधिकारी पिण्डरा प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी बड़ागांव प्रतिमा चौरसिया, पिण्डरा छोटेलाल तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, जिलाउपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह, जिलामहामंत्री डॉ. जेपी दुबे, जिलामंत्री फौजदार शर्मा, संजय राजभर, मंडल अध्यक्ष अजय पटेल, मनीष पाठक, सुरेन्द्र सिंह, जिलापंचायत सदस्य अरुण सिंह बिन्नी, अरुण मिश्रा बबलू, नवीन सिंह पिंटू सहित अन्य उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story