10th international yoga day : मंडलायुक्त ने नेहरू स्टेडियम में पांच हजार लोगों संग किया योगाभ्यास, बोले, विश्व पटल पर स्थापित हो चुका है योग
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गाजीपुर के गोरा बाजार स्थित नेहरू स्टेडियम में योगाभ्यास किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में पांच हजार लोगों ने योगाभ्यास कर लोगों को योग से निरोग रहने का संदेश दिया।
कमिश्नर ने कहा कि ऋषि मुनियों ने मनुष्यों को स्वस्थ्य रखने के लिए इस वैज्ञानिक विधि को विकसित किया। प्रधानमंत्री के प्रयासों से विश्व पटल पर आज योग दिवस पूरी तरह स्थापित हो चुका है। अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि योग की विभिन्न मुद्राओं जिसमें आसन, प्राणायाम, ध्यान को अपनाकर हम शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, क्योंकि बिना स्वस्थ शरीर के स्वस्थ्य समाज को नहीं बनाया जा सकता।
अंत में योग दिवस कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताते हुए मंडलायुक्त ने सभी से योग को अपने जीवन में उतारकर आगे ले जाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।