चोरी के 105 मोबाइल दो दिन पूर्व जीआरपी ने किया था बरामद, 40 लोगों को लौटाए
वाराणसी। कैंट जीआरपी ने लोगों के खोए 40 मोबाइल लौटाए हैं। जिसे पाकर लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दरअसल, जीआरपी ने दो दिन पहले चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से चोरी के 105 मोबाइल बरामद किए थे। पुलिस ने आरोपी चोर को कोर्ट में पेशकर उसे जेल भेज दिया। इसके बाद लोगों के चोरी हुए मोबाइल वापस करने में जुट गई। रविवार को लोगों के खोए हुए 40 मोबाइल लौटाए गए।
जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चोरी के 40 मोबाइल लौटाए गए हैं। इसके बाद आगे आदेश आने पर बाकी मोबाइल भी लौटाए जाएंगे। ये सभी मोबाइल विभिन्न प्रदेशों से चोरी किए गए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।