मोहनसराय में छुट्टा सांड ने 103 वर्षीय बुजुर्ग को पटका, अस्पताल ले जाते समय मौत

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बनारस में छुट्टा पशुओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। इसी बीच सांड के हमले से वाराणसी में एक वृद्ध की मौत हो गई।

रोहनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले कृष्ण देव मिश्रा उर्फ़ हीरा [103 वर्ष] बुधवार को अपने घर के पास खड़े थे। अचानक से पीछे से आए घुमंतू सांड ने उठाकर पटक दिया। जिससे बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए। जहां अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

सांड के पटकने के बाद लोग बुजुर्ग को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर गांव में शोक की लहर छा गई तथा परिवार वालों का रो रो का बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा सहित क्षेत्र के सभ्रांत लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story