मिर्जामुराद में हाईवे पर चलते ट्रक से गिरी बकरियां, 10 की मौत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखीपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक से अचानक बकरियां सड़क पर गिरने लगीं। इस हादसे में करीब 10 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

प्रतापगढ़ से पश्चिम बंगाल की ओर बकरियां लेकर जा रही ट्रक जैसे ही भिखीपुर गांव के समीप पहुंचा, ट्रक के पिछले हिस्से में लगी सेफ्टी पटरा अचानक टूट गया। इसके चलते ट्रक में लदी करीब दो दर्जन बकरियां एक-एक कर चलते वाहन से गिरकर नेशनल हाईवे पर गिर गईं। अचानक हुए इस घटनाक्रम से हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

बकरियों के सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने तत्काल ब्रेक लगाए, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, तेज रफ्तार और ऊंचाई से गिरने के कारण कई बकरियों को गंभीर चोटें आईं, जबकि करीब 10 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक चालक राजू कुमार ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर मिर्जामुराद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवे पर बिखरी बकरियों को हटवाया और मृत बकरियों को सड़क से किनारे कराकर यातायात को दोबारा सुचारु कराया।

Share this story