गर्मियां आते ही पनपने लगती हैं मच्छरों की समस्या, आजमाएं ये उपाय,घर में नहीं होगा एक भी मच्छर 

tips to get rid of mosquito
WhatsApp Channel Join Now

गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दिया है और इसी के साथ कई प्रकार की समस्या भी घर में देखने को मिलती है और उनमें से एक हैं मच्छर। जी हां, सूरज ढलते ही घर में मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता हैं। मच्छर घर में घुसकर मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों को फैलाने से बाज नहीं आते हैं। जिनसे बचने के लिए आप बाजार में उपलब्ध केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं । इन कैमिकल पदार्थों को यूज करने से मच्छरों का कुछ हो या न हो पर आपके शरीर को नुकसान जरूर पहुंच सकता है। ऐसे में आप कुछ प्राकृतिक उपायों की मदद ले सकते हैं जो घर से मच्छर भगाने के साथ ही आपको किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाने से भी बचाते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ आसान देसी नुस्खे जो मच्छरों को घर से भगाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

machhar

कपूर जलाएं

वैसे तो कपूर पूजा के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये मच्छरों के काटने से भी बचा सकता है। अगर आपके घर में भी शाम होते ही मच्छर आतंक मचाने लगते हैं तो इसके लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने कमरे में कपूर जला कर रख दीजिए। साथ ही कमरे के खिड़की और दरवाजे भी बंद कर दें। कुछ देर बाद दरवाजे खोल दें। इससे मच्छर भाग जाएंगे।

machhar

नीलगिरी का तेल

अगर आपको दिन में भी मच्छर काटते हैं तो आप नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नुस्खे को अपनाने के लिए नीलगिरी के तेल में बराबर मात्रा में नींबू मिला लें। अब इस तेल को शरीर पर लगा लें। इसकी तीखी गंध से मच्छर आपके आस-पास भी नहीं भटकेंगे।

machhar

नींबू और लौंग का करें प्रयोग

लौंग और नींबू जैसी चीजों की सुंगध से मच्छर दूर भागते हैं। ऐसे में आप मच्छरों वाली जगह पर नींबू के कुछ टुकड़ों को काटकर उनमें लौंग लगाकर रख दें। थोड़ी देर में सारे मच्छर अपने आप गायब हो जाएंगे।

machhar

एल्कोहल स्प्रे

मच्छरों से निजात पाने के लिए आप एल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मच्छर एल्कोहल की गंध को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप एक स्प्रे की बोतल में एल्कोहल को भरकर उसका स्प्रे कर दें तो मच्छर भाग जाएंगे।

machhar

तुलसी

वैसे तो तुलसी में औषधीय गुणों का भंडार है। तुलसी का पौधा लगाने से मच्छर उस जगह के आसपास नहीं आते हैं। मच्छरों से आप परेशान हैं तो तुलसी का रस निकालकर अपने शरीर पर लगाएं। इससे भी मच्छरों के काटने से राहत मिलेगी।

machhar

लहसुन से बनाएं स्प्रे

मच्छरों से निजात पाने के लिए आप लहसुन का नेचुरल स्प्रे भी बना सकते हैं। इसके लिए 5-6 लहसुन को पीस कर 1 कप पानी में उबाल लें। अब इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर घर के सभी कोनों में छिड़काव कर दें। इससे मच्छर घर में नहीं आएंगे।

machhar

मिट्टी का तेल

मिट्टी के तेल में 20 ग्राम नारियल तेल और करीब 30 बूंद नीम का तेल डालकर घोल बना लें। इसमें थोड़ा कपूर भी मिला लें। इस घोल को लालटेन में जलाएं तो मच्छर दूर रहेंगे।

machhar

गोबर के कंडे

मच्छरों को घर से भगाने के लिए गोबर के कंडे का इस्तेमाल भी एक अच्छा घरेलू उपाय है। जिस वक्त कमरे में बहुत ज्यादा मच्छर हों उस वक्त घर के सभी खिड़की दरवाजों को बंद कर गोबर के कंडे का धुआं कर बाहर निकल जाएं। थोड़ी देर बाद आकर सारे खिड़की दरवाजें खोल दें। घर के सारे मच्छर भाग जाएंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story