भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनाया आजमगढ़ और रामपुर में जीत का जश्न, बोले अध्यक्ष- आज आम जनता बीजेपी और विकास के साथ 

भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनाया आजमगढ़ और रामपुर में जीत का जश्न, बोले अध्यक्ष- आज आम जनता बीजेपी और विकास के साथ 
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : राजेश अग्रहरि 

वाराणसी। लोकसभा उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ सीट पर भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पूरे प्रदेश में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। आजमगढ़ में लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को हरा दिया वहीँ रामपुर की सीट भी भाजपा ने अपने खाते में कर ली। इस जीत के बाद जश्न का माहौल है। भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाज़ी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। 

इस मौके पर भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो यहां के 24 करोड़ के लोग हैं वो आज परिवर्तन के मूड में हैं।  लोग कहते थे कि आजमगढ़ और रामपुर को जितना भाजपा के लिए मुश्किल है, लेकिन केंद्र और उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने जो विकास का ढांचा खड़ा किया कि आज आजमगढ़ और रामपुर में भाजपा जीती है। लोग कहते थे की वहां आधी से अधिक आबादी भाजपा के खिलाफ है लेकिन आज आम जनमानस मोदी और योगी और विकास के पक्ष में हैं। इसे लेकर आज यहां 

वहीं साल 2024 के इलेक्शन को लेकर जब उनसे बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हमने साल 2024 में 2019 से भी बड़ी जीत मिलेगी। आजम खां के बयान के यह जीत प्रशासन के सहयोग से हुई पर उन्होंने कहा कि ये लोग जब जीतते हैं तो सब सही होता है पर जब हारते हैं तो ईवीएम से लेकर सब कुछ गलत होता है।

देखें वीडियो 

देखें तस्वीरें 

देखें वीडियो

देखें वीडियो

देखें वीडियो

देखें वीडियो

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story