यहां सिर्फ 55 मिनट की होती है रात, जानिए कैसे रखते हैं यहां के मुस्लिम बंधु रोजा? 

//
WhatsApp Channel Join Now

अभी रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। इस पूरे माह मुस्‍लिम जगत सुबह सूर्योदय से लेकर शाम को सूरज के अस्‍त होने तक कठिन व्रत रखते है जिसे रोजा कहते हैं। गर्मियों के महीने में रोज़ा रखना मुसलमानों के लिए बेहद मुश्किल होता है, क्योंकि जब तक सूरज छिप नहीं जाता, तब तक वे न खाना खाते है न पानी पीते हैं। लेकिन उस देश का अंदाज़ा लगाइए वहां मुस्लिम बंधु कैसे रोज़ा रखते होंगे जहां सूर्यास्‍त होता ही नहीं या फिर अगर होता भी है तो मात्र कुछ ही मिनट के लिए। जी हां आज हम आपको ऐसे ही एक देश फिनलैंड के बारे में बताएंगे, जहां गर्मियों के मौसम में सूर्य सिर्फ 55 मिनट के लिए ही आकाश से ओझल होता है। तो चलिए जानते है वहां मुस्लिम बंधु कैसे रोजा करते है।  

क्‍यों अस्‍त नहीं होता सूर्य

हम सब जानते हैं कि पृथ्‍वी अपने अक्ष पर साढ़े 23 डिग्री झुकी हुई है। पृथ्‍वी द्वारा इसी (झुकी हुई) अवस्‍था में सूर्य का चक्‍कर लगाने के कारण साल के कुछ महीने गर्मियों के और कुछ महीने सर्दियों के होते हैं। पृथ्‍वी का यही झुकाव साल के शुरुआती छह महीनों के दौरान दक्षिणी गोलार्द्ध को सूर्य दूर कर देता है जबकि उत्‍तरी गोलार्द्ध की दूरी सूर्य के नजदीक होती है।

बात रमजान की हो रही है जो गर्मियों के मौसम में पड़ता है और इस दौरान धरती के उत्‍तरी गोलार्द्ध में शीतकटिबंध क्षेत्र या कहें आर्कटिक सर्किल में सूरज नहीं डूबता। वहीं आर्कटिक सर्किल से थोड़ा सा दक्षिण यानी फिनलैंड में सूर्यास्‍त मात्र 55 मिनट के लिए ही होता है। फिनलैंड यूरोपियन यूनियन का सदस्‍य है और आर्कटिक सर्किल (शीतकटिबंध क्षेत्र) में ही आता है।

फिनलैंड के मुस्‍लिम और रोजा 

आर्कटिक सर्किल जहां 24 घंटे सूर्य की किरणें आपको दिन होने का अहसास देती रहती हैं। यहां रहने वाले मुस्‍लिमों के लिए रमजान का महीना किसी चुनौती से कम नहीं है। फिनलैंड की राजधानी हेलेंस्‍की  में रहने वाले बांग्‍लादेश निवासी मोहम्‍मद के अनुसार पूरी दुनिया में जहां अधिकतम 16 से 18 घंटे का रोजा होता है वहीं फिनलैंड के अधिकांश मुस्‍लिम दिन के 24 घंटे में से तकरीबन 23 घंटे तक का रोजा रखते हैं। 

फिनलैंड के निवासी मोहम्मद के अनुसार वे रोजा की शुरुआत रात 1 बजकर 35 मिनट से करते हैं तो अगली रात 12 बजबर 48 मिनट तक चलता है। यानि कुल 23 घंटे 5 मिनट का रोजा। बकौल मुहम्‍मद, ''दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में रहने वाले मेरे दोस्‍तों खासकर बांग्‍लादेश में रहने वाले मेरे परिजनों को विश्‍वास ही नहीं होता जब मैं उन्‍हें बताता हूं कि मेरा रोजा 23 घंटे का है। इस दौरान मैं ना तो भोजन करता हूं, ना ही पानी पीता हूं, साथ ही अन्‍य बुरी बातों से भी तौबा करता हूं। एक बार फिर बता दें कि फिनलैंड में सूर्यास्‍त मात्र 55 मिनट के लिए ही होता है। 

तकरीबन 23 घंटे से भी ज्‍यादा देर का रोजा रखने वाले मोहम्‍मद इसके लिए अल्‍लाह का शुक्र अदा करना नहीं भूलते। मोहम्‍मद के अनुसार, ''अल्‍लाह द्वारा दी गई ताकत के कारण ही वह इतने देरतक रोजा रख पाते हैं।'' 

कुछ अपवाद भी हैं 

फिनलैंड और लैपलैंड में रहने वाले कई मुस्‍लिम मोहम्‍मद की तरह ही 23 घंटे का रोजा रखते हैं। हालांकि, यहां के बहुत से मुस्‍लिम नजदीकी मुस्‍लिम देश तुर्की की समय सारिणी का प्रयोग करते हुए। तुर्की के लिए नियत समय के अनुसार ही रोजे की शुरुआत करते हैं और शाम को रोजा खोलते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story