फादर्स डे आज, जानिए जून के तीसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है ये दिन, कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत
एक बच्चे की जिंदगी में जितना महत्व मां का है, उतना ही पिता का भी है। मां अगर जन्मदात्री है, तो जग में जिससे पहचान मिलती है वो पिता है। मां प्रेम की मूर्ति है, तो पिता त्याग और समर्पण की जीती जागती मिसाल है। पिता के इसी त्याग और समर्पण को सम्मानित करने के लिए पूरे विश्व में हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे(Father's Day) मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 19 जून को मनाया जा रहा है। क्या आप जानते है फादर्स डे मनाने की शुरुआत कैसे हुई,आखिर क्यों जून महीने के तीसरे रविवार को ही ये दिन मानते है, क्या है इसके पीछे की वजह। तो चलिए जानते है....
कैसे हुई फादर्स डे की शुरुआत?
पहली बार फादर्स डे 1910 में अमेरिका के वॉशिंगटन में मनाया गया था। दरसअल, 16 साल की सोनोरा लुईस स्मार्ट नाम की एक लड़की की मां बचपन में ही गुजर गई थी। ऐसे में सोनोरा के पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट ने ही उसे और उसके पांच भाई-बहनों को मां के साथ ही पिता का भी प्यार दिया। अपने पिता के त्याग और समर्पण को देखकर सोनोरा के मन में ख्याल आया कि साल में एक दिन ऐसा होना चाहिए, जो पूरी तरह से पिता को समर्पित हो। इसके बाद सोनोरो ने पहली बार 19 जून, 1910 को फादर्स डे सेलिब्रेट किया।
19 जून 1910 को पहली बार मनाया गया था फादर्स डे
1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया। इसके बाद 1924 में तत्कालीन राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने फादर्स डे को नेशनल इवेंट घोषित कर दिया। बाद में 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे को हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाने का ऐलान किया। इसके बाद 1972 में अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस दिन की छुट्टी घोषित कर दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।