शादी में कार नहीं मिली तो लौट गई बारात, दहेज़ का सामान और नगदी वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित परिवार ने पुलिस से की शिकायत

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मंडुआडीह थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में दहेज की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 4 दिसंबर, 2024 (बुधवार) की है, जब युवती की शादी होने वाली थी, लेकिन दहेज़ की तगड़ी मांग के कारण नहीं हो पाई।

जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर के भदौरा के रहने वाले अजय कुमार जायसवाल ने अपनी बेटी मानसी जायसवाल का विवाह विशाल जायसवाल से तय किया था। शादी का आयोजन राजवंश पैलेस, कंचनपुर में हुआ था, लेकिन विवाह के दौरान एक बड़ी समस्या सामने आई। शादी में विशाल और उसके परिवार ने दहेज के रूप में 6.5 लाख रुपये ट्रांसफर और 12 लाख रुपये नगद, सोने की चेन और अंगूठी मांगी। इस डिमांड को अजय जायसवाल ने पूरा किया। इसके बाद, शादी के दौरान द्वार पूजा के बाद विशाल और उसके परिवार ने कार की मांग की, जिसे लड़की के पिता ने देने में असमर्थता जताई।

इस पर विशाल और उनके परिवार ने शादी से इंकार कर दिया और जयमाल के बाद स्टेज छोड़कर चले गए। लड़की के पिता और रिश्तेदारों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे शादी करने को तैयार नहीं हुए और बारात वापस लौट गई। इसके बाद लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि दहेज के रूप में दिए गए रूपये और उपहार को वापस मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।

यह मामला 112 नंबर पर सूचना देने के बाद पुलिस के पास पहुंचा, जिन्होंने सुलह का प्रयास किया, लेकिन विपक्षीगण ने शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

अजय कुमार जायसवाल ने मण्डुवाडीह थाना में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनके द्वारा दहेज के रूप में दी गई राशि और उपहार वापस मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करके FIR दर्ज करने की अपील की है।

Share this story