वाराणसी : पट्टियों के रंग के हिसाब से होगी वाहनों की पार्किंग, शहर में लागू होगी नई पार्किंग व्यवस्था
वाराणसी। शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और जाम की समस्या को कम करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम मिलकर पार्किंग व्यवस्था को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने रविदास गेट से मालवीय चौराहे तक नई रंग–कोडिंग आधारित पार्किंग लेन का निरीक्षण किया।
अधिकारीयों ने बताया कि अब पार्किंग स्पेस की पहचान रंगीन पट्टियों से होगी। पीली पट्टी कार (फोर व्हीलर) पार्किंग का संकेत देगी। हरी (ग्रीन) पट्टी दोपहिया (टू व्हीलर) पार्किंग के लिए तय की गई है। नीली पट्टी सामान्य पार्किंग ज़ोन को दर्शाएगी। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के साथ समन्वय के बाद निर्णय लिया गया है कि यही प्रणाली पूरे वाराणसी में लागू की जाएगी, ताकि वाहन चालक आसानी से निर्धारित स्थान पहचान सकें और सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर रोक लग सके।
अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही लाल पट्टी ऑटो और ई-रिक्शा पार्किंग के लिए लागू की जाएगी। वहीं इलेक्ट्रिक बसों के लिए विशेष नीले पाउडर कोड वाली पार्किंग पट्टी तैयार की जा रही है। एडीसीपी अंशुमान मिश्रा के अनुसार यह पार्किंग सुधार का पहला बड़ा प्रयोग है, जिससे न केवल लोगों को पार्किंग स्थानों की स्पष्ट पहचान होगी, बल्कि ट्रैफिक संचालन भी अधिक सुचारू और नियंत्रित तरीके से किया जा सकेगा।

