वाराणसी के कबाड़ गोदाम में बाद हादसा, टंकी काटते समय धमाका, जिंदा जल गई महिला, परिवार के अन्य सदस्य झुलसे

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। टकटकपुर स्थित कबाड़ गोदाम में सोमवार को भीषण आग लगने से एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि अन्य परिजनों के झुलसने की भी खबर है। यह घटना तब घटी जब गोदाम में सीएनजी गैस की टंकी को गैस कटर से काटा जा रहा था। 

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, गोदाम के मालिक ने अचानक कटर चलाना शुरू कर दिया, जिससे टंकी में भरी गैस ने आग पकड़ ली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। 

varanasi

गोदाम के मालिक पंकज ठठेरा ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले पुराने सीएनजी गैस सिलेंडर की खरीदारी की थी। सोमवार को जब उनके कर्मचारी बाढ़ू और प्रमोद सिलेंडर को काट रहे थे, तब पंकज ने उन्हें गैस रिसाव की जांच करने के लिए कहा। लेकिन कर्मचारी ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया। अचानक आग लगने पर दोनों कर्मचारी कटर और सिलेंडर छोड़कर भागने लगे। 

varanasi

इस बीच, पंकज की मां फूला देवी, जो गोदाम में बैठी थीं, आग की चपेट में आ गईं। भागने के प्रयास में वह गिर पड़ीं और दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने भी आग में घिरी महिला को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। घटना की जानकारी मिलते ही पंकज और उनके परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। इस दौरान कैंट थाना की पुलिस और इंस्पेक्टर राजकुमार भी पहुंचे। वाराणसी के एडीसीपी वरुणा जोन, सरवणन टी. भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। 

varanasi

फायर सर्विस के जवानों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया, जबकि स्थानीय लोग पंकज की मां के अधजले शव को देखकर विलाप करते रहे। घटना के लिए दोनों कर्मचारियों को लापरवाह बताते हुए पंकज गमगीन नजर आए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, और यह भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि सीएनजी की टंकी कहां से आई थी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story