यूपी कॉलेज के बाहर फिर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोंकझोंक, छावनी में बदला कॉलेज परिसर, अलर्ट पर प्रशासन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी कॉलेज (UP Colleges) में नमाज को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और भी बढ़ गया है। शुक्रवार को दर्जनों छात्रों ने फिर से कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई, वहीं छात्र भगवा झंडे के साथ सड़क पर उतरे और "जय श्रीराम" के नारे लगाने लगे।

UP Colleges

यूपी कॉलेज को वक्फ बोर्ड द्वारा नोटिस मिलने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि वक्फ बोर्ड ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष साफ कर दिया, फिर भी छात्रों का विरोध जारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान वाराणसी का यूपी कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। एक ओर जहां बड़ी संख्या में छात्र भगवा झंडे के साथ कॉलेज के मुख्य द्वार पर जुटे, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने उन्हें प्रवेश करने से रोकने के लिए कड़ी बैरिकेडिंग की।

UP Colleges

इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, और छात्र बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कॉलेज परिसर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने परिसर के भीतर भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने छात्रों को मुख्य द्वार से हटाने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की थी और उन्हें तीन तरफ से घेर लिया था। इस दौरान स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) भी स्थिति पर नजर बनाए हुए था, जबकि सोशल मीडिया पर घटनाक्रम की लगातार निगरानी की जा रही थी।

UP Colleges

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए छात्रों को मुख्य द्वार से हटाया और परिसर के भीतर केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया जिनकी परीक्षा थी। अन्य किसी बाहरी व्यक्ति को कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। पुलिस और एलआईयू के अतिरिक्त सुरक्षा कदमों के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि माहौल और ना बिगड़े।

UP Colleges

s

s

s

UP Colleges

UP Colleges

UP Colleges

UP Colleges

UP Colleges

UP Colleges

Video - यूपी कॉलेज के बाहर फिर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोंकझोंक  https://youtu.be/hsYjCcKWT24  11 साल से वाराणसी का नंबर वन वेब न्यूज पोर्टल Live VNS के ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल को अभी फॉलो करें   वॉट्सएप चैनल का लिंक - https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25

Video - यूपी कॉलेज के बाहर फिर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोंकझोंक  https://youtu.be/hsYjCcKWT24  11 साल से वाराणसी का नंबर वन वेब न्यूज पोर्टल Live VNS के ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल को अभी फॉलो करें   वॉट्सएप चैनल का लिंक - https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25

देखें वीडियो

 

 

Share this story