मोहब्बत के लाल रंग से हुई वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, कपल्स ने एक दूसरे को रोज देकर मनाया ‘रोज डे’

valentine day
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वैलेंटाईन वीक की शुरूआत होते ही युवाओं में जोश का माहौल है। युवाओं ने एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर रोज डे मनाया। वैलेंटाईन वीक की शुरूआत होते ही नगर और ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं में जोश भर गया है। 

valentine day

पति-पत्नी, यंगस्टर्स सभी रोज डे के शुमार में मशगूल नजर आए। कपल्स ने एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर रोज डे मनाया। वैलेंटाइन वीक की खुमारी सिटी से निकलकर अब ग्रामीण अंचल में भी युवाओं पर छाने लगी है। जिसके चलते वाराणसी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फूलों की दुकानों पर जमकर गुलाब के फूलों की बिक्री हुई। बुधवार को प्रपोज डे पर एक दूसरे को प्रपोज कर दिल की बात रखी। 

valentine day

युवाओं ने वैलेंटाइन वीक मनाने के लिए कई दिनों से तैयारी शुरू कर दी थी। बुधवार को युवाओं ने अपने जज्बातों को जुबां देने के लिए गुलाब के फूलों से इजहार किया। विवाहित जोड़ो में फूल खरीदने को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दिया। गिफ्ट गैलरियों पर आर्टिफिशियल गुलाब की लुभावनी रेंज की जमकर खरीददारी की गई। सभी पर मोहब्बत का लाल रंग छाया रहा। 

valentine day

आर्टिफिशियल गुलाब 30 रुपये से लेकर 350 रुपये तक का उपलब्ध थे। फूल विक्रेता अमन कुमार ने बताया कि रोज डे पर गुलाब के फूलों की अच्छी खासी मांग की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हम लोगों ने वैलेंटाइन डे वीक को देखते हुए स्पेशल फूल मंगाए है। अन्य फूलों की मांग तो कम रही लेकिन गुलाब के फूल ने खूब धूम मचाई। गुलाब के फूल की कली 50 से शुरू होकर 70 रुपये तक की थी। जबकि बुके की कीमत 400 से 600 रुपये है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार क्रेज कम दिखाई दिया।

valentine day

valentine day

valentine day

valentine day

valentine day
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story