मठों को कर भुगतान की नोटिस से संत-महंत खफा, पीएम, गृहमंत्री और सीएम को भेजेंगे पत्र 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की ओर से बकाया कर के भुगतान के लिए मठों को बिल भेजी गई है। वहीं भुगतान न होने पर कुर्की की चेतावनी दी गई है। इससे संत-महंत खफा हैं। संतों ने इसको लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजने की बात कही है। 

हाल ही में पातालपुरी मठ और जागेश्वर मठ के महंतों के नाम से बिल भेजी गई थी। इसको लेकर पातालपुरी मठ में संत-महंतों की बैठक हुई। इसमें नियमविरूद्ध तरीके से मठों पर टैक्स लगाए जाने पर नाराजगी प्रकट की गई। वहीं संत-महंतों ने इस मामले को लेकर पीएम, गृहमंत्री और सीएम को पत्र भेजने की बात कही। 

संत महंतों ने कहा कि जब मठ-मंदिर नगर निगम के कर के दायरे से बाहर हैं तो बिल भेजने का क्या औचित्य है। संत समाज निगम के इस निर्णय का विरोध करेगा। वहीं जिस आयोजन में नगर निगम के पदाधिकारी शामिल होंगे, उसमें संत समाज शामिल नहीं होगा।

Share this story