फिल्म की शूटिंग के दौरान युवक को अभिनेता नाना पाटेकर ने जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। फिल्म निर्मात अनिल शर्मा की फिल्म जर्नी की शूटिंग इन दिनों वाराणसी में चल रही है। फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग कर रहे है। ऐसे में नाना पाटेकर का युवक को थप्पड़ मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नाना पाटेकर के थप्पड़ मारने के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अभिनेता की खूब आलोचना की जा रही है।
Vns
वीडियो में नाना पाटेकर फिल्म की शूटिंग कर रहे है, इस दौरान एक युवक उनके पास पहुंच जाता है और सेल्फी लेने लगता है। ऐसे में अचानक से युवक को अपने पास पाकर नाना पाटेकर का पारा चढ़ा और सेल्फी ले रहे युवक को एक थप्पड़ जड़ दिया। तभी फिल्म की शूटिंग कर रहे क्रू मेंबर युवक को खींचकर नाना पाटेकर के पास से दूर ले जाते है। यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
Vns
सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर को लेकर यूजर्स भी दो धड़े में बट गए है। जहां नाना पाटेकर के इस वीडियो की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स घमंडी और अभिनेता को खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे है, तो वही कई यूजर्स युवक को भी गलत बता रहे है। ऐसे में कुल मिलाकर नाना पाटेकर का थप्पड़ मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है और नाना पाटेकर सुर्खियों में आ गए है।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story