पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, गणतंत्र दिवस की तैयारी देखी, साफ-सफाई के दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिजर्व पुलिस सहित पुलिस लाइन परिसर की समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की। समारोह को समयबद्ध, सुव्यवस्थित एवं गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

123

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मियों के बैरकों का अवलोकन किया। उन्होंने बैरकों में स्वच्छता, रहन-सहन की स्थिति, मूलभूत सुविधाओं और कूड़ा निस्तारण व्यवस्था का जायजा लेते हुए नियमित साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मियों के आवासों का भी निरीक्षण किया। आवासीय परिसर में छज्जा, बारजा, छत, दीवारों सहित पूरे क्षेत्र की नियमित और प्रभावी साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर रहन-सहन की व्यवस्था से कर्मियों का मनोबल बढ़ता है और कार्यक्षमता में भी सुधार होता है।

123

सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन परिसर में बिना अनुमति बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पहचान सत्यापन की प्रक्रिया को सख्त करने, आगंतुक रजिस्टर को नियमित रूप से अपडेट रखने और सतत निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश भी जारी किए।

इसके अतिरिक्त नगर निगम, विद्युत विभाग एवं जलकल विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर लंबित मरम्मत कार्यों, विद्युत व्यवस्था, जलापूर्ति एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को गंदगी न फैलाने, कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन करने तथा गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने के लिए सख्त हिदायत दी गई। निरीक्षण के दौरान डीसीपी लाइन प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share this story