यूट्यूबर ने विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार का बनाया था वीडियो, सुरक्षा बल अलर्ट, फिर होगा मंदिर के आसपास रहने वालों का सर्वे

वाराणसी। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार का वीडियो बनाया था। इसके अलावा वाराणसी के प्रमुख 12 स्थानों के वीडियो अपलोड किए थे। इसको लेकर सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं। सीआरपीएफ महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास रहने वालों व माला-फूल और प्रसाद बेचने वालों का फिर से सर्वे कराकर नए सिरे से डेटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सीआरपीएफ व पुलिस अफसरों संग मीटिंग की। इस दौरान धाम की सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए। कहा कि मंदिर के आसपास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाए। मंदिर के अंदर-बाहर, इससे जुड़े चौराहों, रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराकर दुरूस्त करा लिया जाए। जिन व्यापारियों की दुकानों के बाहर कैमरे नहीं लगे हैं, उनसे अनुरोध कर कैमरे लगवाएं।
उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जाए। उनके सामानों की जांच कराई जाए। मंदिर परिक्षेत्र, गलियों और घाटों पर भी निगरानी की जाए। कहा कि सबकुछ ठीक है, फिर भी सतर्कता बहुत जरूरी है।