पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति ने काशी के प्रमुख स्थानों के वीडियो बनाए, खुफिया एजेंसियां सतर्क

वाराणसी। हरियाणा की हिसार पुलिस द्वारा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने काशी के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों के वीडियो बनाए हैं। यूट्यूबर का काशी से जुड़ाव सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। 'ट्रेवल विद जो' नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति ने काशी के विभिन्न धार्मिक और संवेदनशील स्थलों के करीब 12 वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किए हैं।
यूट्यूबर ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का गंगा द्वार, दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती, अस्सी घाट, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र, पक्केमहाल की गलियां, खानपान की दुकानें, नौकायन और वंदे भारत ट्रेन से यात्रा जैसे वीडियो बनाकर अपलोड किए हैं। इन वीडियो को देखने के बाद लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) और अन्य एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। अब यह जांच की जा रही है कि ज्योति वाराणसी में कितनी बार आई, उसने किन-किन स्थानों की जानकारी जुटाई और क्या उसके संपर्क में कोई स्थानीय व्यक्ति लंबे समय से था।
हालांकि अब तक के वीडियो विश्लेषण में ज्योति द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के भीतर किसी भी सुरक्षा मानक का उल्लंघन नहीं पाया गया है। एक वीडियो में जब उसे पुलिस ने मोबाइल और कैमरे के साथ रोक दिया, तो वह नियमों का पालन करते हुए वहीं रुक गई थी। ज्योति के वाराणसी भ्रमण से जुड़े वीडियो पांच महीने से दो साल पुराने हैं, जिनमें दिल्ली से वाराणसी और वापसी की बस व ट्रेन यात्राएं भी दिखाई गई हैं। खुफिया एजेंसियां अब इन सभी वीडियो की बारीकी से जांच कर रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई संवेदनशील सूचना लीक तो नहीं हुई।