नुआंव हाइवे पर दुर्घटना में युवक घायल, हालत गंभीर

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नुआंव के पास हाईवे पर गुरूवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से पैदल जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और लोग उसकी यथासम्भव मदद में लग गये।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। उसका उपचार कराया जा रहा है। हालांकि युवक की हालत गंभीर है और उसकी पहचान नही हो सकी है।
पुलिस उसके शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। पुलिस विभाग ने सूचित किया है कि यदि उस युवक के बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो वह लंका थाना प्रभारी के मोबाइल नम्बर 9454404390 पर सूचित करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।